इस सप्ताह दो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गई तस्वीरों में कथित तौर पर दुबई के शाह की बेटी प्रिंसेज़ लतीफ़ा को देखा गया है. बीते कई महीनों से प्रिंसेज़ लतीफ़ा को न तो देखा गया है और न ही उनके बारे में कोई जानकरी मिली है.
इस साल फरवरी में बीबीसी पैनोरामा ने प्रिंसेज़ लतीफ़ा का एक वीडियो प्रसारित किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है और उनकी जान को ख़तरा है. ये वीडियो उन्होंने छिपकर बनाया था.
इस सप्ताह सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीर की सत्यता की बीबीसी पुष्टि नहीं करता और इस बारे में बीबीसी को और जानकारी भी नहीं मिली है.
लेकिन प्रिंसेज़ लतीफ़ा की एक मित्र ने पुष्टि की है कि तस्वीर में दिखने वाली महिला प्रिंसेज़ लतीफ़ा ही हैं.
फ्री लतीफ़ा कैंपेन के सह-संस्थापक डेविड हेग ने एक बयान जारी कर कहा है, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि इस कैंपेन में कई सकारात्मक और महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. अभी इस मुद्दे पर हम टिप्पणी नहीं करना चाहते लेकिन उचित समय आने पर हम बयान जारी करेंगे.”
बीबीसी ने लंदन में मौजूद सऊदी अरब अमीरात के दूतावास से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन ख़बर लिखे जाने तक उनसे कोई जवाब नहीं मिला है.
संयुक्त राष्ट्र ने इस ताज़ा तस्वीर पर किसी तरह की टिप्पणी देने से इनकार कर दिया है और कहा है कि उसे “प्रिंसेज़ लतीफ़ा के जीवित होने से जुड़े ठोस सबूत” का इंतज़ार है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि सऊदी अरब अमीरात ने उसे इस बाबत जानकारी देने का वादा किया है.