Tuesday, November 12, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

ताउते से बर्बाद हुआ अजय देवगन की ‘मैदान’ का सेट, 15 दिन की रह गई थी शूटिंग

चक्रवाती तूफान ताउते से फिल्म इंडस्ट्री भी ‘नहीं बच पाई। हाल ही में खबर आई है कि, अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ का सेट पूरी तरह तबाह हो गया है।

चक्रवाती तूफान ताउते ने महाराष्ट्र और गुजरात में भारी तबाही मचाई है। फिल्म इंडस्ट्री भी ‘ताउते’ के कहर से नहीं बच पाई। ऐसे में खबर आई है कि, कई ऐसे बॉलीवुड सेलेब्स हैं जिनको इस चक्रवाती तूफान की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा है। हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का सेट ‘ताउते’ के कारण उड़ गया था। इससे पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का सेट भी तबाही के मंजर से बच नहीं पाया था। कुछ ऐसा ही अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘मैदान’ के सेट का भी हुआ है।

अजय देवगन की मैदान का सेट हुआ तबाह:

रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ का सेट तूफान के चलते पूरी तरह तबाह हो गया है। सेट पर मौजूद लोगों ने इसे नुकसान से बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन सारी मेहनत बेकार हो गई। हालांकि अच्छी बात ये रही कि किसी को भी जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक सेट पर तूफान के वक्त तकरीबन 40 लोग मौजूद थे। इस सेट पर फुटबॉल के मैच वाला पार्ट शूट किया जाना था, जो कि ज़ाहिर है इस तबाही के बाद अब कुछ दिन के लिए टाल दिया जाएगा। ये दूसरी बार है जब 16 एकड़ में फैले ‘मैदान’ के सेट पर परेशानी आई है। साल 2020 में कोविड लॉकडाउन की वजह से भी सेट को तोड़ना पड़ा था।

बता दें कि, ‘मैदान’ फुटबॉल के गेम पर आधारित है, जिसमें अजय देवगन फुटबॉल कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियमणि, गजराज राव और रुद्रानिल घोष भी नजर आएंगे। फिल्म के मेकर्स यानि बोनी कपूर और अमित शर्मा उम्मीद कर रहे थे कि, 31 मई तक लॉकडाउन हल्का पड़ जाएगा जिसके बाद वह सेट पर उन मैचों को शूट कर लेंगे जो बाकी रह गए हैं। बता दें, पोस्टपोन किए जाने के बाद फिल्म की रिलीज डेट 15 अक्टूबर 2021 तय की गई थी।

टाइगर 3 का सेट भी हुआ तबाह:

आपको बता दें कि, चक्रवात ‘ताउते’ तूफान सलमान ख़ान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ के सेट को भी नुकसान पहुंचा चुका है। मिड डे की खबर के मुताबिक, मेकर्स ने गोरेगांव सीआरपीए ग्राउंड में ‘टाइगर 3’ के लिए दुंबई के बाज़ार का सेट लग रखा था जिसे तूफान की वजह से नुकसान पहुंचा है। खबर के मुताबिक महाराष्ट्र में जनता कर्फ्यू लगने से पहले सलमान वहां ‘टाइगर 3’ की शूटिंग कर रहे थे।

गंगूबाई काठियावाड़ी का सेट हुआ खराब:

वहीं संजय लीला भंसाली को भारी नुकसान संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की केवल 3 दिन की शूटिंग बची थी और अब तूफान ने मेकर्स का और खेल खराब कर दिया। सेट को नुकसान पहुंचने के चलते शूटिंग खत्म करने में अब और देरी होगी।