बाॅलीवुड और साउथ अभिनेत्री काजल अग्रवाल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में ‘सिंघम’ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की नई मूवी की अनाउंसमेंट हुई है। खबर आई है कि, काजल अग्रवाल जल्द ही नई फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। उनकी फिल्म की घोषणा हो चुकी है। खूबसूरत काजल फिल्म ‘उमा’ में दिखाई देंगी। फिल्म के डायरेक्टर और फिल्ममेकर तथागत सिंघा हैं। अविषेक घोष के ‘एवीएमए मीडिया’ और मंत्रराज पालीवाल के ‘मिराज ग्रुप’ के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा। फिल्म के अन्य कलाकारों की भी जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी।
तरण आदर्श ने दी जानकारी:
तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए बताया है कि, इस मूवी को अविशेक घोष और Mantraraj Paliwal (मिराज ग्रुप) मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म के आधिकारिक सारांश के अनुसार, यह शादी की पृष्ठभूमि पर आधारित एक कुलीन घर की कहानी है, जहां पूरा परिवार इकट्ठा होता है और तभी वहां एक अनजान शख्स ‘उमा’ के आने से कहानी नया मोड़ लेती है।