Rajasthan: राजस्थान में अब सर्दी आने लगी है। ऐसे में उत्तर भारत में मौसम साफ होने के साथ ही ठंडे मौसम का पैगाम लेकर आ रहा है। जहां दिन का पारा 3 डिग्री गिरा तो वही रात को तापमान 10 डिग्री गिरता हुआ बताया जा रहा है। ऐसे में मौसम विशेषज्ञ के अनुसार ‘ उत्तरी भारत में अगले 4-5 दिन मौसम साफ रहने से अब सर्द हवाएं फिर से मैदानी एरिया में चलने लगेगी। इससे पंजाब, दिल्ली, हरियाणा के अलावा राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भी दिन-रात के तापमान में गिरावट होगी। शेखावाटी में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है’।
इस स्थिति के साथ ही रात में हल्की सर्द हवाएं चलने के साथ सुबह-शाम कुछ एरिया में हल्की गलन भरी सर्दी भी पड़ने की संभावना है। बता दें कि शेखावटी के चुरू में सबसे ज्यादा ठंड बतायी जा रही है। जहां जयपुर टोंक और अजमेर समेत तमाम शहरों में अभी मौसम बिल्कुल साफ है।
जयपुर की बात करें तो आत न्यूनतम तापमान में 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। इसके अलावा कोटा में बीती रात न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 28.8 12.7
बाड़मेर 32.8 16.5
अलवर 27 8.7
भीलवाड़ा 28.2 9.2
बीकानेर 29 10.2
चित्तौड़गढ़ 29 8
चूरू 27.2 6.7
जयपुर 26.6 12.6
जैसलमेर 30.5 14.1
जोधपुर 30.5 16.1
कोटा 28.5 11.2
पिलानी (झुंझुनूं) 29.8 9.5
सीकर 26 11
गंगानगर 26.4 11.6
उदयपुर 29.2 10.8
बूंदी 27 13.4
पाली 29 11
फलौदी 29.6 9.2
धौलपुर 27.5 12.4
नागौर 27.9 9.2
टोंक 28.2 14.2
बारां 26.9 9.6
डूंगरपुर 30.2 12.4
हनुमानगढ़ 26 9.5
जालौर 31.8 13.3
सिरोही 30.7 12.9
करौली 26.1 8.6
माउंट आबू 24 9.6