Tuesday, November 12, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 512 अंक उछला

मुम्बई :  हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 511.92 अंक यानी 0.92 फीसदी उछलकर 56,330.03 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 142.75 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 16,770.75 के स्तर पर खुला।

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के शेयरों में शामिल विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा बढ़त रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर में बढ़त और 2 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, एशियाई शेयर बाजारों में सुबह तेजी दिखी। सिंगापुर का स्टॉक एक्सचेंज 1.02 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा था, जबकि जापान का निक्केई 1.06 फीसदी की बढ़त पर दिखा।

उल्लेखनीय है कि हफ्ते के चौथे काराबारी दिन शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट से उबरते हुए बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 436.94 अंक यानी 0.79 फीसदी उछलकर 55,818.11 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 105.25 अंक यानी 0.64 फीसदी बढ़कर 16,628.00 के स्तर पर बंद हुआ था।

THE POLITICAL OBSERVER
THE POLITICAL OBSERVERhttps://www.politicalobserver.in
The Political Observer is a premier online platform committed to delivering in-depth and engaging content on political affairs, social issues, and current events that matter to our readers. Our mission is to provide accurate, unbiased reporting that empowers citizens to make informed decisions in a rapidly changing world.