नई दिल्ली: विश्व साइकिल दिवस पर शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, केन्द्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई मंत्रियों ने साइकिल चलाई।
मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके सभी साइकिलिंग प्रेमियों को विश्व साइकिल दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने फिट इंडिया फ्रीडम राइडर के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में भाग लेते हुए लोगों से इस अभियान से जुड़ने और ‘फ़िट इंडिया’ बनाने में भागीदार बनने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया।
क्यों चुने साइकिलिंग
साइकिल परिवहन का एक सरल साधन तो है ही, साथ ही यह सेहत के लिए भी अच्छी है। और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी आवश्यक है। एक शोध में पाया गया है कि रोजाना आधा घंटा की साइकिलिंग मनुष्य को मोटापा, हृदय रोग, मानसिक बीमारी, मधुमेह और गठिया आदि कई बीमारियों से बचा सकता है।
विश्व साइकिल दिवस का इतिहास
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून, 2018 के दिन को विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी और तब से हर साल इसे दुनियाभर में आज के दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन को मनाने का प्रस्ताव अमेरिका के मोंटगोमरी कॉलेज के प्रोफेसर लेस्जेक सिबिल्सकी ने याचिका के तौर पर दी थी। साल1990 तक साइकिल का दौर काफी अच्छा था लेकिन धीरे-धीरे इसका महत्व घटता चला गया। दोबारा इसके महत्व को बताने के लिए विश्व साइकिल दिवस को मनाने पर विचार किया गया और इस दिन की घोषणा कर दी गई।